Sushant death case: एनसीबी अधिकारियों के 55वें सवाल पर हारकर रिया चक्रवर्ती ने उगल दिया ये सच
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती इन दिनों नारोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की हिरासत में हैं। उन्हें भायखला जेल में रखा गया है। इस दौरान एनसीबी रिया चक्रवर्ती से दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स की संलिप्तता को लेकर पूछताछ कर रही है।
ड्रग्स सिलसिले में रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने अपनी कस्टडी में भी रखा था, इस दौरान रिया से अधिकारियों ने 36 घंटों तक सवाल पूछे थे। 55वां सवाल था कि आप कितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं।
रिया ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था - मैं बहुत अच्छी एक्ट्रेस हूं। तब अधिकारियों ने उसे बताया कि उसके लिए अभी एक्टिंग करने का सही समय नहीं है। इसके अलावा अधिकारियों ने रिया से यह भी कहा था कि ठीक है, अगर आप खुद ड्रग्स नहीं लेतीं तो फिर आप ड्रग पैडलर हैं यानी यह और भी ज्यादा गंभीर अपराध है। इसी सवाल के बाद रिया टूट गईं और यह कुबूल कर लिया था कि वे ड्रग्स लेती थीं।