सलमान खान के फैंस के लिए बुरी खबर, इस साल ईद पर नहीं होगी फिल्म राधे की रिलीज!
सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म 'राधे' के सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किये जाने की चर्चा के बीच कुछ महीने पहले कहा था कि वे इस फिल्म को पहले सिनेमाघरों में ही रिलीज करेंगे, इसके बाद सलमान ने अपनी कमिटमेंट की याद दिलाते हुए सोशल मीडिया के जरिए 'राधे' के इस साल ईद के मौके पर ही रिलीज किये जाने का ऐलान किया था, लेकिन अब सलमान के मन में भी इस बात की आशंका पैदा हो गई है कि 'राधे' इस साल भी ईद के मौके रिलीज हो पाएगी या नहीं।
सलमान को कहां पता था कि एक बार फिर से कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के चलते मुम्बई ही नहीं, देशभर में फिर से कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो जाएंगे और एक के बाद एक फिल्मों की रिलीज को फिर से टालना पड़ेगा।
जाने-माने अभिनेता कबीर बेदी की ऑटोबायोग्राफी 'द स्टोरी आई मस्ट टेल-द इमोशनल लाइफ ऑफ ऐन एक्टर' के वर्चुअल लॉन्च के मौके पर कबीर खान से बातचीत के दौरान सलमान खान ने ईद पर रिलीज के लिए तैयार 'राधे' को लेकर बड़ी आशंका जता दी है, सलमान खान ने कहा, "हम 'राधे' को ईद के मौके पर ही रिलीज करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अगर ये लॉकडाउन इसी तरह से आगे चलता रहा तो हमें इस फिल्म को अगली ईद पर रिलीज करना पड़ेगा."