Sushant Death Case: सुशांत मामले में वकील का बड़ा बयान- गलत दिशा में जा रही CBI जांच
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआइ जांच से परिवार संतुष्ट नहीं है। सुशांत के पिता के वकील ने सीबीआइ जांच के गलत दिशा में जाने कर आरोप लगाया है। सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा है कि वे सीबीआइ जांच की गति व उसकी दिशा से संतुष्ट नहीं हैं।
सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह ने कहा है कि अभी सारा ध्यान ड्रग की ओर दिया जा रहा है। जबकि, दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर ने उनसे कहा है कि सुशांत की मौत गला घोंटने के कारण हुई।
आपको बता दे इससे पहले बॉलीवुड के एक्टर शेखर सुमन लिखते हैं, 'ड्रगीज को मरने दो, सलाखों के पीछे डालो, देश से निकालो, फिल्म से निकालो, हमें कोई मतलब नहीं। हमें सिर्फ ये बताओ सुशांत को किसने मारा और क्यों? कहां गए पिठानी, नीरज, सैम्यूअल, खत्री, कुक, ऐम्बुलेंस वाला, नकाब वाली लड़की, लॉकस्मिथ और वह पूरा गैंग?' शेखर सुमन का ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर लगातार अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं।