Sushant case updates: ड्रग्स कांड में पकड़ा गया सबसे बड़ा खिलाड़ी, शोविक के साथ मिलकर बनाया था ये प्लान
सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स कांड में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मुंबई में अब तक 16 लोगों की गिरफ्तारी की है,वहीं सूर्यदीप मल्होत्रा का नाम तेजी से सामने आ रहा है,आपको बता दे सूर्यदीप अक्सर सुशांत के पुराने घर केपरी हाइट और फिर मोंट ब्लेंक बिल्डिंग में जाया करता था। ये शोविक के साथ लगभग हर जगह मौजूद रहता था।
सूर्यदीप ही शोविक को कई हाई एंड ड्रग पार्टी में ले गया,इसने शोविक के साथ पढ़ाई की और उसके साथ मिलकर अप्रैल 2020 तक एक रेस्तरां खोलने का प्लान था जो लॉक डाउन के चलते हो ना सका।
सूर्यदीप ही वो जरिया है जिसने शोविक को बसित और करमजीत से मिलवाया, इसके बाद बसित ने अब्बास, करण और जैद से मिलवाया जबकि करमजीत ने अंकुश और अनुज से, सूर्यदिप के संपर्क में बान्द्रा से वर्सोवा तक के कई यंग ड्रग पेडलर्स थे।