Sushant Case: रिया के भाई ने सप्लायर से पिता के लिए भी मांगी थी ड्रग्स? सामने आए चैट्स
सुशांत सिंह राजपूत केस में रोजाना नए सबूत सामने आ रहे हैं। केस की जांच इस वक्त सीबीआई कर रही है। इस केस में ड्रग्स का ऐंगल भी सामने आया है। नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम मुंबई में है और रिपोर्ट्स के मुताबिक एक ड्रग पेडलर भी पकड़ा गया है। रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती और ड्रग सप्लायर के बीच के चैट्स हाथ लगे हैं। इसमें सामने आ रहा है कि रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती भी ड्रग्स लेते थे।
सीबीआई सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती उनके भाई शौविक, पिता इंद्रजीत, पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी, फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी, स्टाफ मेंबर दीपेश सावंत, कुक नीरज वगैरह से पूछताछ कर रही है।
ड्रग चैट्स वायरल होने के बाद इस केस में NCB की जांच भी शुरू हो चुकी है। अब शौविक के चैट्स सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती को पता था कि उनके बच्चे ड्रग्स लेते हैं। इस चैट में शौविक ने सप्लायर से ड्रग्स की मांग की है।