Sushant case: रिया कैसे चुका रही हैं सतीश मानेशिंदे की फीस, बात चीत के दौरान वकील ने खोला पोल
सुशांत सिंह राजपूत की मौत का मामला अब तक कई मोड़ ले चुका है। इन दिनों इस मामले के ड्रग्स एंगल की जांच एनसीबी कर रही है। ड्रग्स का लेन-देन और सेवन करने पर अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने गिरफ्तार किया है। लेकिन वहीं रिया का केस सतीश मानेशिंदे लड़ रहे हैं। सतीश मानेशिंदे मुंबई के नामी वकीलों में से एक हैं। वह अपने केस के अलावा फीस की वजह से भी चर्चा में रहते हैं।
सतीश मानेशिंदे महंगे वकीलों में से एक हैं। ऐसे में रिया सतीश मानेशिंदे जैसे महंगे वकील की मोटी फीस का कैसे भुगतान कर रही हैं, इसको लेकर अक्सर मीडिया और सोशल मीडिया पर चर्चा सुनने को मिलती है।
मीडिया के इन सवालों का अब खुद सतीश मानेशिंदे ने जवाब दिया है। सतीश मानेशिंदे ने हाल ही में एक निजी न्यूज चैनल से बात की। इस दौरान उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के केस के अलावा रिया चक्रवर्ती द्वारा उनको दी जा रही फीस के बारे में भी बात की। सतीश मानेशिंदे ने अपनी फीस को लेकर उड़ रही अफवाहों को पूरी तरह से गलत बताया है।
सतीश मानेशिंदे ने कहा, 'पिछले कुछ वक्त से मीडिया और सोशल मीडिया पर मुझे और मेरे क्लाइंट को फीस के लिए ट्रोल किया जा रहा है। यह बेहद गैर जरूरी और गलत बात है। कई लोग यह भी कह रहे हैं कि मैं उनका केस मुफ्त में लड़ रहा हूं, यह बात भी सच नहीं है। फीस का मामला मेरे और मेरे क्लाइंट के बीच की बात है और जिस तरह से मुझ पर लगातार सोशल मीडिया पर अटैक हो रहे हैं, मैं उन मीडिया हाउस को सिर्फ कहना चाहूंगा कि आप बस खुश रहिए।