Sushant case: खुल रहीं साजिश की परतें, सुशांत को किस तरह ड्रग्स देती थी रिया!
सुशांत का परिवार पहले से ही इन लोगों पर शक होने का आरोप लगा रहा था। यह बात सामने आ रही थी कि गलत तरीके से दवा देकर इन लोगों ने सुशांत के खिलाफ साजिश रच दी। अब सवाल यह भी हैं कि सुशांत के खाने से लेकर चाय तक में धोखे से ड्रग्स मिला दिया जाता था ताकि सुशांत का दिमाग काम न कर सके।
आपको बता दे उनके एक पूर्व कर्मी ने पहले ही यह खुलासा किया है कि सुशांत अक्सर अपने कमरे में सोया करते थे और रिया पार्टी करती थीं। ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद ये सभी चीजें लगभग सही साबित हो रही हैं। सुशांत के कुछ करीबियों ने यहां तक बताया कि उन्हें ड्रग्स लेने की आदत नहीं थी, तो क्या रिया ने जानबूझकर सुशांत के ड्रग्स लेने की बात कही ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके। सवाल यह भी है कि सुशांत की मौत के दिन या उससे पहले किसी ने जहरीली ड्रग्स देने की साजिश तो किसी ने नहीं रच दी थी।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के दौरान जिस तरह से रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के बीच ड्रग्स को लेकर की गई चैट सामने आई है, उससे ये साफ हो गया है कि इस पूरे केस में ड्रग एंगल महज अफवाह नहीं है।