सलमान खान के कंट्रोवर्शियल शो बिग बॅास 13 को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ रही हैं। खासकर कंटेस्टेंट को लेकर कई नाम सामने आ रहे है। बात करें एक्स टीवी कपल शालीन भनोत और दलजीत कौर के पार्टिसिपेट करने की खबर है। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से सलमान खान के शो में आने की कंफर्मेशन नहीं दी गई है। दलजीत और शालीन की शादी उतार-चढ़ाव से घिरी रही। शादी के असफल होने के बाद से ही एक्स पार्टनर्स के बीच अच्छा रिलेशन नहीं है। इसलिए हो सकता शालीन और दलजीत को शो में लाने फैसला किया है।

वहीं शालीन से तलाक के बाद अब दलजीत दूसरी शादी करने के बारे में सोच रही हैं। एक इंटरव्यू में दलजीत ने कहा, 'मैं शादी करना चाहती हूं, लेकिन मेरे ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं पहले एक मां हूं। इसके बाद ही मैं पत्नी बनूंगी। आपके जानकारी के लिए बता दू कि पहली शादी से दलजीत का पांच साल का बेटा है।

दलजीत और शालीन ने 2009 में शादी की थी। स्टार कपल की ये शादी महज 6 साल तक ही चली। दलजीत ने शालीन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। बात ज्यादा बढ़ने के बाद 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया था।

Related News