बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। पैसों की गुत्थी से लेकर ड्रग्स का एंगल भी इस केस को अलग मोड़ दे रहा है। अब बड़ी खबर यह मिल रही है कि ड्रग्स मामले को लेकर रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा ( को NCB ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को NDPS के सेक्शन 20(b), 28, 29, 27(A) के तहत गिरफ्तार किया है।

सूत्रों का कहना है कि सीबीआई को अपनी जांच में पता चला है कि अभिनेता की हालत रिया से मिलने के कुछ दिन बाद से ही खराब होनी शुरू हो गई थी, रिया चक्रवर्ती समेत उसका पूरा परिवार ड्रग्स लेता था, सुशांत के संपर्क में आने के बाद रिया ने सुशांत की डिप्रेशन की बीमारी का इलाज बड्ड (यानी गांजा) बताकर उसको नशे का आदि बना दिया था।

सूत्र बताते हैं कि सीबीआई को यह भी पता चला है कि रिया हमेशा अपने घर में शोविक के जरिए इतनी ड्रग्स रखती थी कि सुशांत को नशे की कोई परेशानी न हो, सुशांत ड्रग्स के आदि हो गए थे, लॉकडाउन लगने के बाद घर में रहकर सुशांत ज्यादा ड्रग्स लेने लगे थे। सुशांत की बहनों को जब सुशांत के ड्रग्स लेने के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने उसे रिया से दूर रहने की सलाह दी।

Related News