Bollywood news: टॉपलेस सीन देने में बिल्कुल नहीं झिझकीं ये एक्ट्रेसेस, करीना कपूर से लेकर ये एक्ट्रेस है शामिल
बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी खूबसूरती के साथ-साथ बोल्ड लुक्स से भी फैंस के होश उड़ा देती हैं। पर्दे पर जब इन अभिनेत्रियों ने टॉपलेस सीन दिए तो वे हमेशा सुर्खियों में आईं। चलिए ऐसी फिल्मों के सीन पर नजर डालते हैं जब बॉलीवुड डीवाज टॉपलेस सीन करने में बिल्कुल नहीं झिझकीं।
फिल्म ‘काइट्स’ में नजर आईं अभिनेत्री बारबरा मोरी की उस वक्त खूब चर्चा हुई। फिल्म में ऋतिक के साथ बारबरा का एक लव मेकिंग सीन था जिसमें वह टॉपलेस नजर आती हैं।
फिल्म 'जूली' में नेहा धूपिया ने बोल्ड किरदार निभाया था। वह बेड पर खुद को एक चादर से ढकी दिखीं।
कटरीना कैफ का यह सीन फिल्म ‘जब तक है जान से’ है। उनके साथ इसमें शाहरुख खान की मुख्य भूमिका थी।
‘कुर्बान’ के इस पोस्टर पर खूब विवाद हुआ था जिसमें करीना कपूर टॉपलेस हैं। विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि यह हिंदू संस्कृति के खिलाफ है।
सनी लियोनी और रणदीप हुड्डा ने ‘जिस्म 2’ में साथ काम किया था। इसमें सनी ने इंटीमेट सीन से सुर्खियां बटोरी थीं।
पूनम पांडे फिल्म 'नशा' के पोस्टर में टॉपलेस नजर आईं। पूनम अपनी फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर बोल्ड कंटेट की वजह से जानी जाती हैं।