रियलिटी शो बिग बॉस का हर सीजन बहुत ही एडवेंचर्स होता है। बिग बॉस का बारंवा सीजन इस बार ज्यादा टीआरपी हासिल नहीं कर पाया है। इस बार का बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के झगड़ों से भरा हुआ है। पिछली रात बिग बॉस घर में कैप्टंसी टास्क हुआ। लक्ज़री बजट में दीपक ठाकुर को धोखा देते हुए रोहित सुचांती और सुरभि राणा टास्क को जीतकर कैप्टेंसी के दावेदार बन चुके हैं और आज ये दोनों दावेदार कैप्टेंसी जीतने के लिए अपनी पूरी जान लगाते हुए नजर आएगें।

सूत्रों के अनुसार सुरभि ने रोहित को हराकर घर की नई कैप्टन का खिताब अपने नाम कर लिया है। सके साथ ही वो 'बिग बॉस 12' के फिनाले में पहुंचने वाली पहली सदस्य बन चुकी हैं। सुरभि ने कैप्टंसी का पद संभालते ही अपने दुश्मनों पर हमला करना शुरू कर दिया है।

सुरभि इस सीजन में दूसरी बार कैप्टन बनी हैं, इससे पहले भी जब वो कैप्टन बनी थीं तो उन पर पक्षपात करने का आरोप लगा था।

Related News