सनी लियोनी की बायोपिक का टीजर रिलीज
इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी इंडस्ट्री में धमाल मचा रही है। उनकी एक के बाद एक फिल्म आ रही है। अब उनकी वेब सीरीज ‘करनजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन’ का टीजर रिलीज हो चुका है। सनी ने ट्विटर अकाउंट से टीजर रिलीज किया है।उनकी इस बायोपिक में बचपन से लेकर उनकी ज़िन्दगी के सरे उतार चढ़ाव और फिल्मी करियर को दिखाया जायेगा। बॉलीवुड में आकर विवादों से घिर जाती हैं, इसकी कहानी भी परदे पर दिखाई जाएगी। सनी ने ट्विटर पर टीजर शेयर करते हुए लिखा 'मेरी जिंदगी जल्द ही एक खुली किताब होगी।' सीरीज की शुरुआत 16 जुलाई से होगी।आपको बता दें, सनी लियोन ने साल 2011 में ‘बिग बॉ 5’ के जरिये भारत में कदम रखा था और वह काफी जल्दी ही जाना पहचाना चेहरा बन गई। बिग बॉस से बहार निकलने के बाद उनके बॉलीवुड में आने के रास्ते खुल गए। फिर महेश भट्ट ने उन्हें फिल्म ‘जिस्म 2’ ऑफर की। सनी लियोन 'स्पिलिट्सविला' में भी नजर आईं, और उन्होंने एकता कपूर के साथ ‘रागिनी एमएमएस 2’ की और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। इसके बाद वो बॉलीवुड में पूरी तरह से छा गई।