सनी लियोन के बॉडीगार्ड सालाना लेते हैं करोड़ों रुपए, रक्षाबंधन पर सनी बांधती है राखी
एंटरटेनमेंट डेस्क। सनी लियोन बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का आज एक जाना माना नाम है। वह आइटम नंबर डांस डांसर के साथ साथ आज एक जानी मानी अभिनेत्री भी बन चुकी है। अभिनेत्री सनी लियोन बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनेत्री नजर आ चुकी है, साथ ही वह साउथ की फिल्मों में भी सक्रिय है। सनी लियोन अपने साथ अपनी निजी सुरक्षा के लिए अपना एक पर्सनल बॉडीगार्ड रखती है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सनी लियोन के बॉडीगार्ड का नाम युसूफ इब्राहिम है। सनी जिस भी पब्लिक इवेंट में जाती हैं, युसूफ इब्राहिम उनके साथ साए की तरह चलते हैं। बता दे की युसूफ सनी के बॉडीगार्ड और सिक्योरिटी मैनेजर हैं। सनी अपनी सिक्योरिटी के लिए अपने पर्सनल बॉडीगार्स युसूफ इब्राहिम को सालाना 1.5 करोड़ रुपये बतौर सैलरी के रूप में देती है। आपको बता दें कि सनी हर साल अपने बॉडीगार्ड युसूफ को रक्षाबंधन के मौके पर राखी भी बांधती हैं।