सुनील ग्रोवर नही देखते कपिल का शो
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने कपिल शर्मा के शो में वापसी होने या न होने के सवालों पर जवाब दिया है। इंटरव्यू के दौरान सुनील से पूछा गया कि वह कपिल का शो अब देखते हैं? इसका जवाब देते हुए सुनील ने कहा, अगर मैं किसी शो में नहीं हूं तो उसे देखता भी नहीं हूं। इसके बाद उन्होंने कहा कि आजकल शो में कुछ नया नहीं होता। बार बार वहीं पुराने स्टाफ को दिखाया जाता है।
द कपिल शर्मा में सुनील ने अपने कॉमेडी से फैंस खोब दिल जाता | उनके पर्सनल विवाद के चलते सुनिल ने इस शो को छोड़ दिया। सुनील खुद का भी शो लेकर आये पर वो चला नही | सुनील और कपिल की बहस के बाद कपिल ने सुनिल से मांफी भी मांगी थी, लेकिन उन्होंन शो को हमेशा के लिए अलविदा बोल दिया। कपिल शर्मा शो के प्रोडूसर सलमान खान है| बीच में ऐसी चर्चा भी आई थी सलमान सुनील को शो में लेकर आ रहें है| लेकिन इस बात का कोई खुलासा नही हुआ|
सुनील इन दिनों सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत में अपने किरदार को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में सलमान और सुनिल के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पटानी, नोरा फतेही और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में हैं। अली अब्बास के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।