सलमान खान के करियर की सबसे कम IMDb रेटिंग वाली फिल्म बनी 'राधे', दूसरे नंबर पर है ये फिल्म
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) ने उनकी पुरानी फिल्मों की तरह ही रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए हैं। एक ओर जहां राधे को तगड़ी व्यूअरशिप मिल रही है तो वहीं दूसरी ओर फिल्म की IMDb रेटिंग भी गिरती जा रही है।
सलमान खान की राधे योर मोस्ट वांटेड को करीब 93 हजार रेटिंग्स के आधार पर एवरेज 1.8 रेटिंग मिली है। रेटिंग में करीब 70 हजार लोगों ने फिल्म को एक स्टार दिया है, जबकि करीब साढ़े 9 हजार लोगों ने 10 रेटिंग्स। बता दें कि ये एवरेज रेटिंग, यूजर्स के रिव्यू के मुताबिक आने वाले वक्त में कम ज्यादा भी हो सकती है।
वैसे राधे की रेटिंग को लेकर जो बड़ी बात सामने आई है वो ये कि फिल्म की रेटिंग कुछ वक्त पहले तक 10 में से 2.4 थी, वहीं इसके बाद रेटिंग 1.9 हुई और अब रेटिंग 1.8 हो गई है। वहीं 1.8 के साथ ही राधे, सलमान खान के करियर की सबसे कम IMDb रेटिंग फिल्म बन गई है। बता दें कि राधे के बाद सलमान के करियर की सबसे कम IMDb रेटिंग में रेस 3 का नाम आता है।