इंटरनेट डेस्क| बॉलीवुड में कई जोडिया ऐसी है जो फिल्मों में साथ काम करते ​हूए एक दूसरे से प्यार कर बैठे और उनका ये प्यार उनकी शादी में तबदील हो गया। हमारे बॉलीवुड में ​कई फेमस कपल्स है जिनकी शादी एक समय में काफी चर्चा में रही और उनका तलाक उनकी शादी से भी ज्यादा चर्चा का विषय रहा। जिसमें ऋतिक रोशन — सुजैन, मलाइ​का— अरबाज खान, सैफ अली खान— अमृता सिंह ,फरहान अख्तर— अधुना, करिश्मा कपूर — संजय, प्रभु देवा — रामलता जैसे स्टार्स शामिल है। आज हम आपको इनसे जुडे ही कुछ बाते बता रहे है।

मलाइ​का — अरबाज खान

मलाइ​का और अरबाज खान ने पिछले साल अपने 20 साल लम्बे शादी के रिश्ते को एक पारावारिक कोर्ट में ​हमेशा के लिए खत्म कर दिया। दोनों ने लव मैरिज की थी शादी से पहले दोनों ने एक दूसरे को 5 साल डेट किया था। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दोनों के तलाक में 10 करोड़ से भी ज्यादा पैसे खर्च हूए।

ऋतिक रोशन — सुजैन

ऋतिक रोशन और सुजैन का तलाक बॉलीवुड में सबसे म​हंगा तलाक माना जाता है दोनों ने अपने रजामंदी से अपना 13 साल पुरान रिश्ता खत्म कर दिया । इस तलाक में सुजैन ने ऋतिक से 400 करोड़ की मांग की थी जिसे ऋतिक ने पुरा किया था।

सैफ अली खान— अमृता सिंह

सैफ अली खान और अमृता सिंह की शादी बॉलीवुड में जितनी चर्चा में थी उससे कही ज्यादा दोनों का तलाक चर्चा का विषय र​हा। दोनों को एक फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से प्यार हूआ था अमृता सैफ से उम्र में काफी बडी थी। दोनों ने 1991 में शादी की थी और आपसी मनमुटाव के कारण 2004 में दोनों ने तलाक ले लिया। दोनों के तलाक में 6 से 7 करोड़ का खर्चा आया था।

करिश्मा कपूर — संजय

करिश्मा कपूर और संजय ने 2003 लव मैरिज की थी और दोनों का तलाक 2014 में हुआ। मीडिया में दोनों की कई बाते सामने आई थी जो इनकी तलाक की वजह बनी। दोनों ने 2014 में आपसी सह​मति से तलाक ले लिया । दोनों के तलाक में 7 से 8करोड़ का खर्चा आया था।

Related News