Star Screen Awards 2018: मौनी रॉय को देखते ही थम गई सबकी सबकी नजरे, सामने आया हॉट लुक
रविवार को मुंबई में स्टार स्क्रीन अवार्ड 2018 का आयोजन किया गया, इस अवॉर्ड शो में बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी हस्तियों ने रेड कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरा। दीपिका, कटरीना, जैकलीन , आलिया सहित कई स्टार्स कहर बरसते हुए नज़र आये। लेकिन इस बीच मौनी को देखते ही सबकी सांसे थम गई। मौनी अक्सर अपने हॉट अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती है।
अभिनेत्री मौनी रॉय ने भी अपनी कातिलाना अदाओं से सबको घायल कर दिया। इस दौरान मौनी बेहद ही हॉट अंदाज में दिख रही थी। इस समय उन्होंने गोल्डन और सिल्वर कलर का गाउन पहना हुआ है।
इवेंट के दौरान मौनी रॉय बिल्कुल बार्बी डाल की तरह नजर आईं। उन्होंने ROBERT ABI NADER कलेक्शन से गाउन पहना हुआ है। जिसमें वह काफी हॉट नजर आ रही हैं। लाइट मेकअप के साथ न्यूड लिपस्टिक और नार्मल हेयरस्टाइल में नजर आईं।