इस कार को लेकर सुर्खियों में आये साउथ के सुपरस्टार जूनियर NTR, कीमत जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश
बॉलीवुड डेस्क। साउथ फिल्मों के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर को किसी परिचय की जरूरत नहीं है उनकी फैन फॉलोइंग न केवल साउथ में बल्कि बॉलीवुड में भी उन्हें काफी लोग बेहद पसंद करते हैं हर कोई उनकी फिल्मों का दिवाना रहता है।
आपको बता दें की इन दिनों जूनियर एनटीआर अपनी अपकमिंग फिल्म आरआरआर और कौन बनेगा करोड़पति शो का तेलगू वर्जन के होस्ट के चलते काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं लेकिन इन सब के बीच जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी नई कार को लेकर काफी चर्चाओं का विषय बने हुए हैं।
#NTR spotted with his brand new Lamborghini Urus Graphite Capsule (Limited edition)#Tarak @tarak9999 #EvaruMeeloKoteeswarulu #EMK #KomaramBheemNTR pic.twitter.com/hXQjQX7ikY— Sandeep Aatreya (@SandeepAatreya) August 25, 2021
बता दें की जूनियर एनटीआर इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति शो का तेलगू वर्जन के होस्ट कर रहे हैं जिसके सेट पर वह ब्लैक कलर की बेहद खूबसूरत लेम्बॉर्गिनी की यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल कार को लेकर पहुंचे जिससे बाद से वह सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहे हैं बता दें की लेम्बॉर्गिनी की यूरस ग्रेफाइट कैप्सूल कार करीब 5 करोड है।