सुशांत के निधन के तुरंत बाद काले प्लास्टिक में सबूत लेकर भागते शख्स का वीडियो हुआ वायरल
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से लगातार सवाल उठते रहे हैं। अब सुशांत के निधन के तुरंत बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक चौंकाने वाला कारनामा दिखाई दिया है। दरअसल हाल ही में सुशांत के एक फैन पेज पर वीडियो पोस्ट किया गया है जो उनके निधन के तुरंत बाद का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सुशांत की बॉडी को बाहर निकाला जा रहा है। इसी बीच एक शख्स तेजी से भागता हुआ दिखाई देता है और उसके हाथ में काला प्लास्टिक बैग भी है।
अब कुछ ही सेकेंड बाद ये शख्स वापस आ जाता है और सुशांत वाले स्ट्रेचर को हाथ लगाने लगता है। इस वीडियो में ये दावा किया जा रहा है कि ये शख्स जो काला प्लास्टिक बैग लेकर भागा था उसमें सुशांत की मौत से जुड़े कोई अहम सबूत हैं।
वीडियो में एक महिला कह रही हैं कि पुलिस भी मिली हुई है। उन्होंने उसे भागने से रोका क्यों नहीं? उससे पूछा क्यों नहीं कि वो क्या ले जा रहा है? वीडियो में सुशांत की फैन ये दावा कर रही हैं कि उनकी काले प्लास्टिक बैग में उनकी हत्या के सबूत हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
The plan was organized by all may be included @MumbaiPolice ?#SushantTruthNow#SushantSinghRajput #SushantInOurHeartsForever pic.twitter.com/R7DO8WRGh6— Manuranjan Singham (@mr_singham) July 21, 2020