इंटरनेट डेस्क |सोनी पिक्चर्स ने एक बहुत बड़ी गलती कर दी। जिसको लेकर अब सोनी पिक्चर्स निशाने पर है। दरअसल, सोनी पिक्चर्स ने फिल्म 'खली द किलर' के ट्रेलर की जगह पूरी फिल्म ही शेयर कर डाली।हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस ने 3 जुलाई को यू-ट्यूब चैनल पर 90 फिल्म की फिल्म की अपलोड कर दी। प्रोडक्शन हाउस के द्वारा की गई इस गलती का पता सबसे पहले एंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट CBR.com को चला।यू-ट्यूब पर हटाने से पहले आठ घंटे तक मूवी लाइव रही। इन आठ घंटों में फिल्म ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। इसके बाद सोनी पिक्चर्स सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गया। फिल्म को इन आठ घंटों में हजारो लोगो ने देखा और जमकर सुर्खियां बटोरी।खास बात यह है कि फिल्म यू-ट्यूब पर भी रेंट पर मिल रही है। फिल्म 'खली द किलर' जॉन मैथ्यू द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई है। फिल्म में रिचर्ड कैब्रल मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। रिचर्ड ने फिल्म में हिटमैन का किरदार निभाया है। पिछले साल नंवबर में प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म की डीवीडी लॉन्च की थी। फिल्म 31 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाँ एक बात तो है फिल्म ने रिलीज़ से पहली ही सुर्खियां बटोर ली।

Related News