Sonu Sood ने किया इतना बड़ा फ्रॉड, Kangana ने दिया ये रिएक्शन
पिछले साल से ही एक्टर सोनू सूद महामारी के इस दौर में लोगों के बीच एक मसीहां बनकर उभरे हैं। लेकिन हाल ही में ट्वीटर पर कुछ ऐसे बातें हो रही यहीं जिनमें एक्टर सोनू सूद को लोग फ्रॉड बुला रहे हैं। इन सब के बीच कंगना रनआउट ने भी प्रतक्रिया दे डाली हैं। आईये जानते हैं की कंगना रनौत से क्या कहा और ये पूरा मामला क्या हैं -
सोशल मीडिया यूजर ने अपने पोस्ट में लिखा- 'तुम उन लोगों के साथ धोखा कर रहे है, जिनके अपने मर रहे हैं। 10 लीटर के ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कीमत 1 लाख नहीं होती है, और तुम पांच लीटर के लिए 2 लाख कीमत ले रहे हो। ऐसे फ्रॉड करके तुम रात में सो कैसे पाते है?'
Such a fraud using a crisis to make money ????
Oxygen concentrator ₹2 lakh ????????♂️ pic.twitter.com/WvFuQRxY5B — Maithun (@Being_Humor) May 3, 2021
सोशल मीडिया यूजर के इस ट्वीट पर करीब ढाई हजार लोगों ने लाइक किया है, वहीं साढ़े सात सौ लोगों से अधिक ने ट्वीट को रिट्वीट किया है। इसके साथ ही कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट करके भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। हालांकि बड़ी बात है कि इस पोस्ट को कंगना रनौत ने भी लाइक किया है।