सोनू सूद और निधि अग्रवाल का गाना “साथ क्या निभाओगे” हुआ रिलीज, देखें वीडियो
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सोनू सूद इन दिनो अपने म्यूजिक वीडियो “साथ क्या निभाओगे” को लेकर काफी दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं जिसे देखने को लेकर उनके फैंस भी बड़ी बेसब्री उनके इस गाने का इंतजार कर रहे हैं।
जोकि आज रिलीज़ हो गया है इस गाने में सोनू सूद के साथ निधि अग्रवाल के साथ नजर आ रहे हैं इस गाने को फराह खान निर्देशित किया है और देसी म्यूज़िक फैक्ट्री निर्मित पंजाब की हरियाली में फिल्माए गए इस गाने में सोनू सूद और निधी अग्रवाल को रोमांस करते हुए दिखाया गया है।
इस गाने में सोनू सूद एक किसान का किरदार निभाते हुए नज़र आ रहे हैं जोकि बाद में पुलिस अफसर बन जाता है। इस गाने को लेकर सोनू सूद ने कहते है कि-, “साथ क्या निभाओगे की शूटिंग के दौरान मेरी कई पुरानी यादें ताज़ा हो गई फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में फराह के साथ काम करने से लेकर 90 के दशक में अल्ताफ राजा के ओरिजिनल गानों को रेडियो पर सुनने तक इस गाने की शूटिंग ने मुझे याद दिला दी। मैं अपने सभी दर्शकों से उम्मीद करता हूं उनको मेरा ये गाना काफी पसंद आएगा।