सोनाक्षी का भाई बॉलीवुड में इस फिल्म से करने जा रहा है एंट्री
इंटरनेट डेस्क|सुपरस्टार शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के बाद अब उनका बेटा लव सिन्हा भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहा है। जी हां, लव सिन्हा निर्देशक जेपी दत्ता की मल्टीस्टारर फिल्म 'पलटन' से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे है। इस फिल्म में उनके साथ सोनू सूद नजर आने वाले है। सोनू सूद जाने माने एक्टर है और वो दबंग में सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम कर चुके है। सोनाक्षी सिन्हा की पहली भी सोनू सूद थे और अब भाई की फिल्म में भी।सोनू सूद के साथ काम करना बेहतरीन है और लव ने कहा कि सोनू अपने सह-कलाकारों के भीतर से सर्वश्रेष्ठ निकलवाने में सक्षम हैं। सिर्फ फिल्म ही नहीं, लव और सोनू के बीच फिटनेस को लेकर भी काफी कनेक्शन है।आपको बता फिल्म 'पलटन' का पोस्टर रिलीज़ हो चुका हैं। इस फिल्म में सिद्धांत कपूर, अर्जुन रामपाल और हर्षवर्धन राणे जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. बता दें कि इस फिल्म से टीवी एक्ट्रेस दिपिका कक्कड़ भी बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं।यह फिल्म 7 सितम्बर को रिलीज़ होने जा रही है।बता दें कि एक्टर सोनू सूद 'पलटन' के अलावा रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिंबा' में भी नजर आने वाले हैं। 'सिंबा' में सोनू विलेन के रोल में नजर आएंगे।