Date Released: नेहा कक्कड़ इस दिन अपने पति के साथ लेकर आ रही है अपना नया म्यूजिक वीडियो
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी गायकी के लिए नाम कमा चुके नेहा कक्कड़ आए दिनों चर्चा में रहती है हाल ही में उन्होंने शादी की है और अब उनका एक नया म्यूजिक वीडियो अपने पति रोहनप्रित के साथ जल्द ही आने वाला है।
आप सभी जैसा कि जानते हैं कि कुछ दिनों पहले ही नेहा कक्कड़ द्वारा इस बात का अनाउंसमेंट किया गया था और मीडिया में भी लगातार रिपोर्ट से आ रही थी कि मई के महीने में ही उनका म्यूजिक वीडियो आ सकता है। अब यह डेट उन्होंने खुद जारी कर दी है जिसमें उनके प्रति रोहनप्रीत और वह दोनों ही लीड रोल में नजर आएंगे यह म्यूजिक वीडियो मई के महीने में ही निकाला जा रहा है।
बता दें कि नेहा कक्कड़ का म्यूजिक वीडियो 18 मई को रिलीज होने वाला है और इस डेट की अनाउंसमेंट के बाद से ही नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत के पेंच में एक अलग ही एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
जहां एक तरफ देश के कई राज्यों में लॉकडाउन लगे हुए हैं और लोग घरों में कैद हैं ऐसे में लोगों के लिए यह म्यूजिक वीडियो एक रिलीफ का काम कर सकता है।
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार नेहा कक्कड़ अपने पति रोहन के साथ म्यूजिक वीडियो कर चुकी है।
इस म्यूजिक वीडियो का नाम 'खड़ तैनू मैं दस्सा' (Khad Tainu Main Dassa) है।