सिद्धार्थ शुक्ला एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्हे कभी अपने पैसे का घमंड नहीं था, उन्हें अपने पैसे का दिखावा करने का बिलकुल भी शौक नहीं था। लेकिन जैसे कि हर एक इंसान की इच्छा होती है कि वो अच्छे कपड़े पहने अच्छी चीज़े खाए और ज़िन्दगी में जिस चीज़ से उसका मन भरता है वो करे। सिद्धार्थ को भी ऐसे ही कई महंगी चीज़ो का शौक था। सिदार्थ को बाइक चलाना कार चलाना बेहद पसंद था वह लम्बे टूर के लिए बाइक पर जाना ज्यादा पसंद किया करते थे। सिद्धार्थ शुक्ला की एक पसंदीदा बाइक थी रॉयल एनफील्ड जिसकी कीमत तो कुछ ज्यादा थी नहीं लेकिन वह इस बाइक को काफी संभाल कर रखा करते थे और ज्यादातर इसी बाइक में घूमते नज़र आते थे। इस बाइक की कीमत करीब डेढ़ लाख के आस पास थी।


सिद्धार्थ शुक्ला के पास एक बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक भी थी। वह हायभूषा बाइक को धूम फिल्म में देखकर काफी प्रभावित हुए थे और उन्हें वह बाइक हमेशा से चाहिए थी, अपनी कामयाबी के दम पर उन्होंने यह बाइक भी खरीद ली थी, उनके पास सुजुकी की हायाबुसा भी थी जिसकी कीमत करीब 15 लाख तक थी।


दोस्तों यह तो थी उनकी कुछ महंगी बाइक्स की कीमत और कलेक्शन लेकिन अब बात करते है उनके कार कलेक्शन की। सिद्धार्थ को महंगी कार्स भी अच्छी लगती थी तो उन्हें अपना कार्स का कलेक्शन काफी अच्छा बना कर रखा था। सिद्धार्थ के पास ऑडी Q8 कार थी जिसमे वह ज्यादातर पार्टीज में जाना पसंद करते थे उन्होंने इस कार को 1 करोड़ 30 लाख की कीमत में खरीदा था।


सिद्धार्थ शुक्ला को जैगुआर कंपनी की कार हमेशा से ही आकर्षित करा करती थी तो उन्होंने इस कंपनी की दो कार्स खरीदी थी जैगुआर XF और जैगुआर F टाइप जिनकी कीमत थी 1 करोड़ 5 लाख और 98 लाख।सिद्धार्थ ने अपने शुरुआती दौर में BMW X5 खरीदी थी जिसकी कीमत करीब 88 लाख थी लेकिन फिर कुछ समय बाद उन्होंने BMW Z4 को पसंद कर लिया और उसे उन्होंने 82 लाख में खरीदा था लेकिन यह कर वह सिर्फ शहनाज़ के साथ ही घूमने के लिए निकला करते थे। इसीलिए यह कार उनके बेहद करीब थी।


पर अब दोस्तों जैसा की आप सब जानते है कि शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की प्रेमकहानी अब अधूरी रह गयी है और इस प्रेमी जोड़े के टूटने के बाद इनके फैंस काफी दुखी है और शहनाज़ के जल्द ही इस गम से उभरने की कामना कर रहे है। वैसे तो दोस्तों सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने परिवार के लिए काफी संपत्ति जोड़ी है लेकिन पैसा होना इंसान के होने के बराबर कभी नहीं हो सकता। एक इंसान के जाने का गम पैसे होने से भरा नहीं जा सकता। सिद्धार्थ ने अपने परिवार के लिए मुंबई के ओशिवारा में 3 आलिशान फ्लैट खरीदे है जिनकी कीमत करीब 10 करोड़ के आस पास है। सिद्धार्थ अपना ज्यादा वक़्त मुंबई के अपने पर्सनल फ्लैट पर ही बिताते है।


सिद्धार्थ शुक्ला महीने के कम से काम 8 लाख तक की कमाई कर रहे थे जो कि एक आम इंसान की सालाना कमाई से कई गुना ज्यादा है। सिद्धार्थ ने अपने परिवार और होने वाली पत्नी शहनाज़ गिल के लिए करीब 15 से 20 करोड़ तक की संपत्ति जोड़ ली थी और वह एक अच्छी ज़िन्दगी जी रहे थे।

Related News