सिद्धार्थ शुक्ला के ट्रेनर नें किया बड़ा खुलासा, कहा कुछ दिनों पहले से ख़राब थी अभिनेता की तबियत
अभी बीते वक्त में आई बॉलीवुड और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से जुड़ी दुखद खबर ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है| एक्टिंग इंडस्ट्री ने काफी कम उम्र के एक सितारे को खोया है| ऐसे में सोशल मीडिया पर भी इन दिनों सिद्धार्थ शुक्ला काफी ट्रेन्ड कर रहे हैं और फैंस भी सिद्धार्थ की तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर शेयर करके याद करते नजर आ रहे हैं| और इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला के ट्रेनर ने कुछ खुलासे किए हैं जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं…
दो घंटे करते थे वर्कआउट
सिद्धार्थ को लेकर उनके ट्रेनर ने बताया कि सिद्धार्थ 2 घंटे के लिए ही वर्कआउट किया करते थे और इसी के बीच लगभग 3 से 4 घंटे उनके रेस्ट में ही निकल जाते थे| उनके ट्रेनर ने आगे बताया के सिद्धार्थ उनके लिए एक क्लाइंट से बढ़कर एक भाई जैसे थे जिनके साथ उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग थी| इसकी शुरुआत सबसे पहले गहरी दोस्ती से हुई थी|
बर्थडे के दिन हुई आखिरी मुलाकात
सिद्धार्थ के ट्रेनर ने बताया की सिद्धार्थ के साथ उनकी आखिरी बार उनके जन्मदिन के दिन यानि 24 अगस्त को मुलाकात हुई थी| उनके ट्रेनर ने बताया कि वह भी सिद्धार्थ की तरह एक्टिंग करते हैं और इसी सिलसिले में 25 तारीख को उन्हें भोपाल निकलना था जहाँ से वो 30 को लौटने वाले थे| ऐसे में सिद्धार्थ ने उनसे कहा के उनकी गैरमौजूदगी में वह असिस्टेंट की मदद लेकर वर्कआउट कर लेंगे|
सिद्धार्थ को नहीं लग रहा था अच्छा
ट्रेनर ने सिद्धार्थ के बारे में बताया कि जब 25 की सुबह को सिद्धार्थ जिम पहुंचे तो वहां मौजूद नहीं थे| ऐसे में सिद्धार्थ ने केवल 20 मिनट की वर्कआउट किया और फिर ऐसा कह कर चले गए के उन्हें अच्छा नहीं लग रहा है और मन नहीं है| और फिर 25 तारीख के बाद दोबारा सिद्धार्थ जिम पहुंचे ही नहीं|
कॉल करना था मगर कर नहीं पाया
सिद्धार्थ के ट्रेनर ने आगे बताया के वह 3 दिनों पहले ही यानि 30 तारीख को लौटे थे पर वह सिद्धार्थ को कॉल नहीं कर पाए| उनके ट्रेनर ने आगे बताया के बीती एक रात को उन्हें ऐसा ख्याल आया था के सिद्धार्थ को बोल दे परसों से एक्सरसाइज शुरू करते हैं लेकिन बाद में उनके मन में ख्याल आया के अगर वह मिल नहीं पाए तो सिद्धार्थ गुस्सा करेंगे जिस वजह से उन्होंने कॉल नहीं की|
सिद्धार्थ गुस्से को भी कर देते थे जाहिर
सिद्धार्थ के ट्रेनर ने बताया कि वह असल जिंदगी में काफी स्ट्रेटफारवर्ड आदमी हैं जो अपने गुस्से और खुशी को तुरंत ही जाहिर कर देते हैं| आगे उन्होंने बताया कि एक दूसरे के काफी क्लोज होने के बाद भी कभी सिद्धार्थ ने नाम से नहीं बुलाते थे, बल्कि हमेशा सिद्धार्थ सर कहते थे|
सिद्धार्थ को देखने की नहीं हुई हिम्मत
उनके ट्रेनर ने बताया कि सिद्धार्थ को आखिरी बार देखने के लिए अस्पताल पहुंचे थे पर वह इतनी हिम्मत नहीं जुटा पाए के सिद्धार्थ को देख सके| वहां उनके जीजा जी और छोटी बहन उन्हें मिले थे| वहां पर उनकी दीदी ने उनसे सिद्धार्थ के घर जाने को कहा जहां उन्हें मां की देखभाल करनी थी| ट्रेनर ने आगे बताया कि सिद्धार्थ के घर जाकर वह लगभग 2 घंटे उनकी मां के पास बैठे थे|