Sushant Singh Rajput का आखिरी पोस्ट शेयर करते हुए श्वेता हुई इमोशनल
सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया से गए हुए लगभग एक साल बीतने को हैं। सुशांत के जाने का गम सबको हैं। हाल ही में सुशांत की बेहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने अपने एकाउंट पर 'भाई का आखिरी पोस्ट' साझा किया है। जिसके जरिए श्वेता ने अपने दिल का दर्द याद बयां किया है।
सुशांत के इसी पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर श्वेता ने अपने इंस्टा पर शेयर किया और इसके साथ ही बेहद इमोशनल कैप्शन लिखा। उन्होंने बताया किस तरह भाई को याद कर उनका दिल दर्द से भर जाता है।
श्वेता ने इस स्क्रीनशॉट के साथ कैप्शन में लिखा- 'भाई का आखिरी पोस्ट... मेरे दिल दर्द से भर जाता है कि जब मुझे ये एहसास होता है कि मैं तुम्हें कभी असलियत में नहीं देख पाऊंगी। किस तरह दर्द आपको कई टुकड़ों में तोड़ देता है! हम जितना उन टुकड़ों को संभालने और वापस बनाने की कोशिश करते हैं, उतना ही लगता है कि ये नामुमकिन काम है'।