बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फैशन के मामले में एक स्टाइल क्वीन हैं। वह हमेशा ही अपनी हाई-फाई ड्रेसिंगसेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसा ही कुछ हमें बीते दिन देखने को मिला, जब शिल्पा को अपने पति राज कुंद्रा संग डिनर डेट के लिए स्पॉट किया गया।

इस दौरान शिल्पा ने सिर से लेकर पैर तक इतना जबरदस्त स्टाइल कैरी किया था कि एक मिनट को आप भी सब कुछ छोड़ एक्ट्रेस की तस्वीरों से अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। दरअसल, डिनर आउटिंग के लिए शिल्पा ने स्वीडिश फैशन लेबल H&M यानी Hennes & Mauritz की डिज़ाइन की हुई ब्लैक हुडी शर्ट ड्रेस को पहना था, जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी।

शिल्पा का यह ड्रेसिंग स्टाइल अपने आप में ही परफेक्ट था लेकिन कॉन्ट्रास्टिंग इफेक्ट ऐड करने के लिए शिल्पा ने Louis Vuitton के एंकल बूट्स पहने थे, जिसके साथ एक्ट्रेस ने मैचिंग का मिनी वॉल्यूम बैग कैरी किया था।

आपको बता दें कि शिल्पा के इन जूतों की कीमत जहां 1,37,545 रुपए है तो वहीं ब्लैक हुडी ड्रेस सिर्फ 1400 रुपए की है, जो आसानी से वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Related News