शिल्पा शेट्टी ने शेयर किया बेटी समिशा की पहली तस्वीर और विडिओ
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अपने परिवार के साथ इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रही हैं। हाल ही में नए साल पर शिल्पा ने अपने फैंस को एक तोहफा दिया है। ये तोहफा है शिल्पा की बेटी समिशा की पहली झलक। शिल्पा ने अपने फैंस को पहली बार बेटी समिशा का चेहरा दिखाया है।
शिल्पा शेट्टी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक बेहद ही प्यारा सा वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। तो वहीं बेटी समिशा अपने पापा पर गुस्सा होती हुई नजर आ रही हैं। ये देख राज कुंद्रा अपना गाना जारी रखते हैं, तो वहीं समिशा भी उनपर गुस्सा होती हुई नजर आती है।
शिल्पा का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वहीं शिल्पा की बेटी समिशा की क्यूटनेस की भी तारीफें हो रही हैं। वीडियो में नन्ही समिशा यैलो और ब्यू कलर की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं, बालों में उन्होंने कपड़ों की मैचिंग का यैलो कलर का हेयर पिन लगाया हुआ है, जिसमें नन्ही समिशा बेहद क्यूट लग रही हैं।