शहनाज ने पहनी सिद्धार्थ की टीशर्ट, लगता है बहुत आगे बढ़ चूका है मामला!
बिग बॉस 13 के शहनाज गिल, जो वर्तमान में मुझसे शादी करोगे में में नजर आ रही हैं, ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर अपलोड की। तस्वीर में शहनाज बेहद क्यूट नजर आ रही है लेकिन दर्शकों का ध्यान किसी और चीज ने खींचा।
दरअसल ये टीशर्ट सिद्धार्थ शुक्ला की है जिसे वे बिग बॉस में भी कई बार पहन चुके हैं। धारियों वाली एक ओवरसाइज़ ब्लू टी-शर्ट पहने, शहनाज़ खूबसूरत लग रही थीं। सिडनाज़ फैंस तुरंत ही पहचान गए कि ये टी-शर्ट सिद्धार्थ शुक्ला की है।
फैंस को इनके बीच की केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी इसलिए फोटो के अपलोड करते ही फैंस फिर से सिडनाज को मिस करने लगे और कई फैंस ने तो उन्हें परफेक्ट जोड़ी तक का तमगा दे दिया।
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ने बिग बॉस 13 के घर में एक दूसरे के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते थे। जब भी उनके बीच लड़ाई हुई तो उन्होंने झगड़े को खत्म कर एक दूसरे को प्यार से गले लगाया। शहनाज़ घर में कई बार ये कबूल करती भी दिखी थी कि वह शो नहीं जीतना चाहती बल्कि सिद्धार्थ शुक्ला को जीतना चाहती है।
सिद्धार्थ और शहनाज शो के बाद भी कई बार साथ देखे गए हैं। दोनों ने एक अवॉर्ड शो में बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस दिया था।