शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म "कबीर सिंह" का टीज़र हुआ रिलीज़
एंटरटेनमेंट डेस्क। शाहिद कपूर बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार हैं जो बहुत ही अलग अलग तरह के किरदार निभाते हैं और इस बार भी शाहिद एक नए अंदाज़, नए किरदार में नजर आ रहे हैं। शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी अपकमिंग फिल्म "कबीर सिंह" का टीज़र अपलोड किया है जो कि एक मिनट का है। वीडियो शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने लिखा है, ‘मैं बिना मतलब का बागी नहीं हूं.... ये मैं हूं...’
टीज़र को देखकर यह पता चलता है कि इस फिल्म में शाहिद कपूर की बेहतरहीन एक्टिंग देखने को मिलने वाली है। सिर्फ एक मिनट के टीज़र में शाहिद कपूर के कई तरह के लुक देखने को मिल रहे हैं जो कि प्रभावित कर देने वाले हैं।
शाहिद कपूर के साथ कियारा आडवाणी भी इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आ रही हैं लेकिन टीज़र में बस उनकी एक झलक देखने को मिली है।