Riya Chakraborty के टीशर्ट पर लिखे इस मेसेज को देख बॉलीवुड के कुछ स्टार लगाने लगे #justiceforrhea की गुहार
सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच के दौरान मंगलवार 8 सितम्बर को एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया। ड्रग्स मामले में फंसीं रिया चक्रवर्ती को 22 सितंबर तक 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रिया की गिरफ्तारी की खबर आते ही फैन्स से लेकर इंडस्ट्री तक में हलचल मच गई।
जहां सुशांत के फैन्स और उनके परिवार को रिया की गिरफ्तारी की खबर सुनकर राहत मिली, वहीं बॉलिवुड इंडस्ट्री में ऐक्टर्स की लिस्ट बढ़ती जा रही है जिन्होंने उन्हें सपॉर्ट दिखाया। बता दें कि गिरफ्तारी के दौरान रिया चक्रवर्ती के टीशर्ट पर लिखे मेसेज पर सबकी नजरें खूब रही थीं।
इस पर लिखा था, 'Roses are red, violets are blue, Let’s smash patriarchy, Me and you..' यानी 'आओ, मैं और तुम इस पितृसत्ता को खत्म करते हैं।' अब रिया के टी-शर्ट पर लिखा यही मेसेज उन्हें सपॉर्ट करने वाले स्टार्स और ऐक्टर्स ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। आइए देखें, किन कलाकारों ने पोस्ट किए हैं।