दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘दिल बेचारा’ से अपने अभिनय करियर की शुरूआत करने वाली संजना सांघी इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। इसकी वजह उनकी कोई अपकमिंग फिल्म नही बल्कि बोल्ड अवतार है। संजना अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए फैंस के साथ हमेशा जुड़ी रहती हैं। बता दें कि हाल ही में 2 सितंबर को संजना ने अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रट किया। वह अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने दोस्तों के साथ मालदीव पहुंचीं। जहां से उन्होंने अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं।

यहां देखें संजना का बोल्ड अंदाज

संजना सांघी अपनी इन तस्वीरों में बोल्ड एंड हॉट लुक में नजर आ रही हैं। फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट के साथ वह पुल में खूब आनंद उठा रहा हैं। संजना ने अपनी हॉट तस्वीरें शेयर कर लिखा- वह अपनी जिंदगी को लिमिटेड और शांति से जीना चाहती हैं। इसके साथ ही संजना ने फैंस के लिए लिखते हुए कहा, ‘आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए सभी का दिल से धन्यवाद. यहां के सूरज और मिट्टी की तरह ही आपका ढेर सारा प्यार भी गर्माहट भरा है। खैर आप भी इन तस्वीरों में देखें संजना का हॉट अंदाज। जिसे देखकर आप भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे।

इसके आगे संजना ने लिखते हुए कहा कि मैं कहानियां बताऊंगी और आपका मनोरंजन करती रहूंगी, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि मेरे लिए मेरा बर्थडे हमेशा से ही खास रहा। मैं अपने जन्मदिन के मौके पर प्यार, दोस्ती और जिंदगी को बहुत एन्जॉय करती हूं और ये मेरे लिए हमेशा रहा है। मैंने पहली बार अपने बर्थडे को जूम आउट करने का फैसला किया है। वहीं इन तस्वीरों में आप संजना सांघी के मस्ती भरे अंदाज को देख ही सकते हैं। संजना अक्सर अपनी वीडियो और तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस द्वारा बेहद पसंद किया जाता है।

इन फिल्मों में आ चुकी नजर

मालूम हो कि संजना पहले अभिनेता रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी के साथ फिल्म ‘रॉकस्टार’ में नजर आ चुकी हैं। इसके बाद उन्हें फिल्म ‘हिन्दी मीडियम’, ‘बार बार देखो’ और ‘फुकरे रिटर्न्स’ में भी साइड किरदार निभाते हुए देखा जा चुका है। वहीं इन दिनों संजना अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ओम: द बैटल विद इन’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस आदित्य रॉय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। फिलहाल संजना फिल्म ‘दिल बेचारा’ में सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आने के बाद से सुर्खियों में आईं।

हालांकि अभी उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। फिल्म दिल बेचारा के दौरान कई विवाद भी सामने आए थे। खबरों की मानें तो एक्ट्रेस द्वारा सुशांत पर मीटू मोमेंट के दौरान सेक्सुअल हैरेसमेंट के आरोप लगाए गए थे। हालांकि संजना ने बाद में इन आरोपों का खंडन करते हुए उन्हें मीडिया की फैलाई हुई बातें बताया था। इस बात की सफाई संजना ने साल 2018 में दी थी।

Related News