इंडियन आइडल 12 में रेखा को देख सोना मोहापात्रा को फिर याद आया 'मी टू', अन्नु मलिक को कहा- 'यौन शिकारी'
मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल' का सीजन 12 आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। इस शो पर लगभग हर हफ्ते कोई बड़ी फिल्मी हस्ती बतौर गेस्ट आती है। वहीं हाल ही में 'इंडियन आइडल 12' में खास मेहमान बनकर पहुंचीं अभिनेत्री रेखा। उन्होंने शो पर अपने चुलबुले अंदाज और खूबसूरती से चार चांद लगा दिए। वहीं इस शो पर रेखा को गेस्ट के तौर पर देखकर जानी-मानी सिंगर सोना मोहापात्रा बिगड़ती नजर आईं। उन्हें रेखा को देखकर तो खुशी हुई लेकिन इसके साथ ही शो के जज रह चुके अनु मलिक पर लगा मीटू का आरोप भी याद आ गया।
Happy to see #Rekha , a fine artist & sparkling woman giving a boost to a sad music reality show on social media. Why sad?What would U call a show that kept a known serial sexual predator & pervert on its payroll year after year?Anu Malik.Doesn’t even deserve a hashtag, #India ????????♀️ — Sona Mohapatra (@sonamohapatra) April 5, 2021
सोना मोहापात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'रेखा को देखकर मुझे बहुत खुशी हुआ, एक अच्छी कलाकार और शानदार महिला एक दुख म्यूजिक रिएलिटी शो को सोशल मीडिया पर बढ़ावा दे रही हैं। दुखद क्यों? आप एक ऐसे शो को और क्या कहेंगे जिसने एक जाने-माने सीरियल यौन शिकारी और विकृत इंसान को रखा हुआ है, जो साल दर साल परोल पर है? अनु मलिक एक हैशटैग भी डिजर्व नहीं करता है #India'।
सोना मोहापात्रा के इस पोस्ट पर लोगों की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। कई लोग उनकी बातों से सहमत नजर आ रहे हैं। तो कईयों ने अपनी अलग राय भी रखी है। एक यूजर ने लिखा कि 'उन्होंने उन्हें इस साल वापस बुलाकर बतौर गेस्ट ग्लोरिफाई भी किया था। उन्होंने गाना गया था 'Ladki dekhi mooh se seeti Baji haath se taali' मैंने देखा था और मुझे चिढ़ हुई थी'।