आयुष्मान खुराना से ट्रोलर्स ने कहा- 'लड़की बनने का शौक'
फैशन ब्रांड जीक्यू (जीक्यू) मैगजीन के कवर पेज पर आयुष्मान खुराना की एक नई तस्वीर सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है। इस तस्वीर में उनके हाथों पर नेल पेंट और आंखों में काजल है। आप देख सकते हैं इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर खुद इसे 'जेंडर फ्लूड' बताते हैं. अब इस तस्वीर को देखकर लोग हैरान हैं. वहीं आयुष्मान की इस तस्वीर पर बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने कमेंट किया है. इसके लिए जहां उन्हें काफी तारीफें मिल रही हैं वहीं कुछ ने उनकी आलोचना भी की है.
कई लोगों का कहना है कि आयुष्मान को लड़की बनने का शौक है। वहीं आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना ने एक्टर की तस्वीर पर कमेंट में फायर इमोजी पोस्ट किया. आयुष्मान को इस लुक में देखते हुए एक यूजर ने लिखा, ''ये लोगों को पहचानने की एक क्वीर है. ये सही है.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''एलजीबीटीक्यू का प्रतिनिधित्व करने से पहले कम से कम जानकारी हासिल कर लें।''
काम की बात करें तो आयुष्मान जल्द ही फिल्म डॉक्टर जी में नजर आने वाले हैं. फिल्म में उनके अलावा रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगी जो एक बेहतरीन अदाकारा हैं।