नेहा कक्कड़ को एयरपोर्ट पर पति रोहनप्रीत के साथ देख फैंस बोले कोई Good News है क्या...
बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ लंबी विकेशन के बाद मुंबई वापस लौट आई हैं. काफी समय से वह अपने होम टाउन में अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड कर रही थीं. सोशल मीडियापर तो वह फैंस के साथ एक्टिव रहीं, लेकिन इंडियन आइडल 12 के शो से गायब थीं. नेहा की जगह अभी उनकी बहन सोनू कक्कड़ शो में बतौर जज नजर आ रही हैं.
नेहा इस दौरान ढीली-ढाली टी-शर्ट और पैंट में नजर आईं. उन्होंने ब्लैक सनग्लास के साथ ब्लैक मास्क भी लगाया था. नेहा इस दौरान काफी थकीं हुईं सी नजर आ रही हैं. वीडियो में रोहनप्रीत, नेहा का हाथ पकड़कर ले जा रहे हैं. उन्होंने पहले नेहा को गाड़ी में बैठाया और फिर खुद बैठे. नेहा का लुक और रोहनप्रीत की ऐसे केयर देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि कहीं सिंगर प्रेग्नेंट तो नहीं हैं.
वीडियो में कॉमेंट सेक्शन में नेहा के फैंस पूछ रहे हैं, 'क्या आप प्रेग्नेंट हो?'. वही कोई कह रहा है, 'जिस तरह नेहा ने कपड़े पहने हैं वह प्रेग्नेंट लग रही हैं.,' हालांकि नेहा ने अब तक इस पर खुलासा नहीं किया है.