इंटरनेट डेस्क| हाल ही में तैमूर अली खान को उनके माता-पिता के साथ दिल्ली हवाई अड्डे पर देखा गया। यह पहला मौका नहीं है जब खान परिवार को इस तरह से देखा गया हो। इस बार छोटे नवाब कहां से लौट रहे है ये हम आपको बताते है।

20 दिसंबर को करीना कपूर व सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान ने एक साल पूरा कर लिया है। तैमूर के इस जन्मदिवस को स्पेशल बनाने में मंचकिन परिवार ने कोई कमीं नहीं छोड़ी। इस वक्त खान परिवार वहीं से लौट रहा है। इस मौके पर पटौदी पैलेस में तैमूर का पूरा ननिहाल पक्ष मौज़ूद रहा।

अपनी खुशी को ज़ाहिर करते हुए करीना ने तैमूर को बधाई देते हुए एक पोस्ट भी डाली है, जिसमें लिखा है- “आपके जैसा बच्चा एक खूबसूरत तोहफा है। आप एक तूफान के बाद आने वाली मिठी धूप हों। आपकी मुस्कान हर दूसरे व्यक्ति को खुशी देती है। जन्मदिन मुबारक हो बेबी”।

यूं तो हर मौको पर ये सितारें ग्लैमर से भरे दिखाई देते है लेकिन इस बार ये टैग मिला छोटे नवाब को। जी हां, यहां बात हो रही है शशि कपूर के घर आयोजित क्रिसमस पार्टी की। जिसमें तैमूर अली खान आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। तैमूर की मौज़ूदगी ने इस पार्टी में 4 चांद लगा दिए। यहां सभी ने छोटे नवाब के साथ खूब मस्ती की और साथ ही कई सेल्फीयां भी ली।

हम आपको बता दें कि सैफ और करीना ने तैमूर के उठाए नन्हें कदमों की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इसके बाद से ही छोटे नवाब की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और बधाईयों का तांता लग गया है। इसके साथ ही तैमूर अपने लुक व शरारती हरकतो से मीडिया में लाइमलाइट रहते है। कैमरे की नजर हर वक्त छोटे नवाब पर रहती है।

Related News