गिन्नी को घूंघट में देख, कपिल का धड़का दिल, देखे तस्वीरें
कपिल शर्मा गिन्नी की शादी की तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। कपिल ने भी हिंदू और सिख रीति-रिवाज से शादी की। हिन्दू रिवाज के बाद कपिल और गिन्नी की सिख रिवाज की तस्वीरें सामने आई है। कपिल और गिन्नी की ये गुरुद्वारे की तस्वीर सामने आयी है। गुरुवार को सुबह कपिल ने सिख रीति-रिवाज से शादी की।
शादी के दौरान दोनों बहुत ही खुबसुरत दिख रहे है। कपिल के साथ घूंघट में गिन्नी को देखकर नजर हटाना मुश्किल हो गया। शादी के दौरान कपिल शर्मा ने सफेद रंग की शेरवानी पहनी है। इसके साथ उन्होंने पिंक रंग की पगड़ी बांधी हुई है।
दूसरी तरफ गिन्नी के लुक की बात की जाए तो पिंक कलर के लहंगा पहनकर वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं हैवी ज्वेलरी के साथ उन्होंने चूड़ा भी पहना है। गिन्नी का ये लुक सच में किसी अप्सरा से काम नहीं है।