Entertainment news - कंगना रनौत के शो में नजर आएंगी सारा! होगा बहुत बड़ा धमाका"
बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्द ही लॉक अप से टीवी रियलिटी शो में एंट्री लेने जा रही हैं. कंगना के अपकमिंग शो के लिए कई कंटेस्टेंट के नाम सामने आ चुके हैं. अब इस शो के लिए दो और कंटेस्टेंट के नाम सामने आ गए हैं. पहली बबीता फोगट और दूसरी बिदाई फेम सारा खान। फोगट बहनों की जिंदगी पर बनी फिल्म दंगल तो लगभग सभी ने देखी होगी।
अब बबीता फोगट कंगना के लॉक अप में रियल लाइफ दंगल का किरदार निभाती नजर आएंगी। लॉक अप का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बबिगा फोगट लॉक अप के अंदर दंगा करने के लिए तैयार नजर आ रही हैं। प्रोमो में बबीता पूरी तरह से एक्शन में नजर आ रही हैं। वह शो में क्या कमाल करती हैं. यही बात अब सारा खान के बारे में आती है, जो शो 'बिदाई' से घर-घर में मशहूर हुईं। बताया जा रहा है कि सारा खान भी कंगना के नए शो का हिस्सा बन सकती हैं।
जिससे पहले सारा बिग बॉस और नच बलिए जैसे रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं। सारा खान को पॉपुलैरिटी टीवी शो से मिली, लेकिन अब तक वह किसी शो की विनर नहीं बन पाईं। लॉक अप में उनका खेल कैसा रहता है। उनके साथ शो में पूनम पांडे भी हैं. पूनम पांडे अपनी हॉटनेस से शो में ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आएंगी. पूनम पांडे के अलावा स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और निशा रावल भी लॉकअप में बंद रहेंगे.