इंटरनेट डेस्क |बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की डेब्यू फिल्म 'केदारनाथ' की शूटिंग खत्म हो चुकी है। इस मौके पर फिल्म के कलाकारों और क्रू के लिए एक शानदार wrap up पार्टी रखी गई। इस पार्टी में सारा अली खान, को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत, डायरेक्टर अभि‍षेक और अर्जुन रामपाल जैसे स्टार पहुंचे।ब्लू डेनिम जीन्स के साथ यलो क्रॉप टॉप में पहुंचीं सारा काफी खूबसूरत लग रही थीं। हर किसी की नजरे उन पर थी। अक्सर ही इंडियन आउटफिट में नजर आनेवाली सारा वेस्टर्न लिबास में भी कमाल की लग रही थीं। वहीं बीच-बीच में सुशांत पोज़ देते हुए सारा की ओर इशारे करते भी दिखे। दोनों इस दौरान काफी मस्ती करते नजर आये।

आपको बता दें कि सारा की यह पहली फिल्म है, जिसकी शूटिंग किसी कारण से बीच में ही रोक दी गई थी। काफी मुस्किलो के बाद फिर से फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकी। सारा अली खान इन दिनों रणवीर सिंह के साथ फिल्म 'सिम्बा' की शूटिंग कर रही है। अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म 'केदारनाथ' इस साल नवंबर के अंत में रिलीज़ होगी।

Related News