Sara Ali khan के अगले शो 'Mission Frontline' का फर्स्ट लुक आउट, इस नए अवतार में दिखेंगी अभिनेत्री
बॉलीवुड डेस्क। बॉलीवुड की जानी पहचानी अभिनेत्री सारा अली खान को अब किसी परिचय की जरुरत नहीं रही है उन्होंने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना ली है तो वहीं करोड़ों लोग उनकी अदाकारी के दिवाने हैं।
आपको बता दें की हालही में सारा अली खान ने अपनी अगली फिल्म 'मिशन फ्रंटलाइन' का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि- लानत है। सारा अली खान के साथ मिशन फ्रंटलाइन का प्रीमियर 13 अगस्त से discoveryplusin पर होगा।
बता दें की सारा इस शो में असम की वीरांगना फोर्स बनकर एक्शन करती नजर आएंगी जो कि राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध से निपटने के लिए भारत की पहली महिला कमांडो यूनिट, वीरांगना फोर्स के साथ दर्शकों को दिखाई देंगी।
गौरतलब है की वीरांगना फोर्स असम पुलिस की महिला कमांडो फोर्स का एक समूह हैं जिन्हें तमिलनाडु में एक साल के प्रशिक्षण के बाद नवंबर 2012 में लॉन्च किया गया था। महिला कमांडो फोर्स को 'साइलेंट ड्रिल' में प्रशिक्षित किया गया है जो महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों के खिलाफ इस फोर्स को तैयार किया गया है।