सारा ने फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उसके बाद वे सिंबा में भी नजर आ चुकी है। 2020 में सारा कुली न. 1 और आज कल में नजर आने वाली है।

बिना मेकअप के अनन्या पांडे दिखती है ऐसी, तस्वीरें देख होगी हैरानी


सारा ने अपना वजन बेहद कम किया है। उन्होंने फैट टू फिट होने में बेहद मेहनत की है। वे अपने लुक के साथ साथ अपने फैशन सेंस को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं।

श्रीदेवी की तरह ही साड़ी में बेहद खूबसूरत दिखती है जाह्नवी, देखें 5 बेस्ट साड़ी लुक


वे एक से बढ़ कर एक बेहतरीन ऑउटफिट में नजर आती है। वे मॉडर्न ऑउटफिट्स के अलावा ट्रेडिशनल ऑउटफिट्स में भी नजर आती है। दोनों ही ऑउटफिट्स को वे काफी अच्छे से कैरी करती हैं।


वे साड़ी को डिफरेंट डिफरेंट स्टाइल से कैरी करती हैं और साड़ी को किस तरह से मॉडर्न टच देना है, ये बात सारा अच्छे से जानती हैं। वे साड़ी के साथ अपने मेकअप को भी मिनिमल रखती है।

Related News