हरियाणा की स्टार डांसर और सभी की चहेती सपना चौधरी मौका कोई भी हो हमेसा किसी ना किसी वजह से चर्चे में रहते है, वैसे आपको बता दे जल्द उनके जिंदगी में नया मोड़ आने वाला है, खबर के अनुसार सपना चौधरी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं, अब सवाल कि कौन है वो शख्स जिस पर सपना चौधरी का दिल आया है।

सपना चौधरी हरियाणा के वीर साहू को डेट कर रही हैं, वीर को हरियाणा का बब्बू मान कहा जाता है, वीर सिंगर और एक्टर दोनों हैं। दोनों के अफयेर के चर्चा आजकल सभी की जुबान पर है, ऐसे में कहा जा रहा है कि दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को शादी का नाम दे सकते हैं।

एक चैनल को दिए इंटरव्यू में सपना ने वीर साहू की काफी तारीफ भी की है, उन्होंने वीर संग अपनी पहली मुलाकात के बारे में भी बताया,सपना ने कहा- वीर साफ दिल के हैं। खबरें तो ये भी हैं कि सपना-वीर की सगाई हो चुकी है, लेकिन दोनों ने इसे सीक्रेट रखा है।

Related News