अर्शी खान ने मुंबई में खरीदा अपना घर, फोटोज शेयर कर सलमान खान को किया स्पेशल थैंक्स
अर्शी खान 'बिग बॉस 14' में चैलेंजर के रूप में पहुंची थीं। उन्होंने इस शो में सभी को एंटरटेन किया है और लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। अब उन्होंने मुंबई में अपना घर खरीदा है। अपने घर की कुछ फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है और सलमान खान का खास शुक्रिया अदा भी किया है।
अर्शी खान ने 'बिग बॉस' के 14वें सीजन में सलमान खान से काफी डांट खाई है लेकिन उन्हें दर्शकों का प्यार भी काफी मिला है। सोमवार की रात वह अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं। घर पर इंटीरियर की फिनिशिंग चल रही है।
घर में जाने के बाद उन्होंने SpotboyE को बताया, मेरा हमेशा से इस सपनों के शहर अपना आशियाना होने का सपना था और मुझे यकीन नहीं हो रहा कि यह सच हो गया। बीती रात तक मैं रेंट पर रह रही थी लेकिन अब मेरा अपना घर है। इस अहसास से मुझे खुद पर फख्र हो रहा है।
अर्शी ने कहा, मुझे ऐसा लग रहा है जैसे चांद पर घर मिल गया। मैं खुशनसीब हू और ऊपर वाले की शुक्रगुजार हूं कि मेरा हमेशा साथ दिया। इसके बाद मेरे मां-बाप जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया और हां सलमान साहब और बिग बॉस को खास शुक्रिया।
अर्शी ने बताया कि उनके होम टाउन में उनका एक घर और फार्महाउस है लेकिन मुंबई में उनकी यह पहली प्रॉपर्टी है। अर्शी अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है और अपनी फोटोज शेयर करती रहती है।