इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड सिंघम अजय देवगन अब अक्षय कुमार को फॉलो कर रहे है। उन्होंने भी अब सोच लिया है एक साल में तीन-चार फिल्में कर डालो और मार्केट में अपनी धाख जमा लो। इन दिनों अजय देवगन 'टोटल धमाल' के साथ 'लव रंजन' की भी शूटिंग कर रहे है।वहीं अब खबरे आ रही है की वो बोनी कपूर की फिल्म में काम करेंगे। बोनी कपूर अजय को लेकर एक फिल्म का निर्माण करने वाले हैं। रोहित शेट्टी भी फिल्म 'सिम्बा' की शूटिंग के बाद अजय के साथ फिल्म शुरू करेंगे। अपने बैनर तले अजय 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' शुरू करने वाले हैं।शेर सिंह राणा का नाम तो आपने सुना ही होगा। ये वो शख्स है जिन पर पूर्व डकैत और सांसद फूलन देवी की हत्या का आरोप लगा था। साल 2004 में शेर सिंह तिहाड़ जेल से भाग गया था। उसका कहना है कि वह पृथ्वीराज चौहान के अवशेषों को लाने के लिए अफगानिस्तान गया था। एक बार फिर वह पकड़ा गया। 'जेल डायरी- तिहाड़ से काबुल कंधार तक' नामक किताब जेल में ही लिख डाली।अजय को शेर सिंह की कहानी में दम नजर आया। कहते हैं कि उन्होंने पिछले दिनों शेर सिंह से इस संबंध में मुलाकात भी की। लेकिन अजय के सामने एक परेशानी आ रही है। प्रियंका चोपड़ा को भी इस फिल्म बनाने में रूचि रखती है। वे भी इस किताब पर फिल्म बनाने के राइट्स खरीदने में लगी हुई है। हालांकि राणा चाहते हैं कि अजय देवगन ही उनका रोल प्ले करें क्योंकि उनका मानना है कि अजय ही इससे न्याय कर सकेंगे। अब देखना कौन बाजी मार पाता है।

Related News