इन सवालों के जवाब नहीं दे पाई संजू , फिल्म में दिखा अधूरापन
इंटरनेट डेस्क |संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'संजू' को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। फिल्म ने रेस 3 और वीरे दी वेडिंग जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को एक झटके में तोड़ दिया। इस फिल्म में संजू के जीवन के अहम हिस्सों को बताया है। लेकिन दर्शकों को इसमें कुछ अधूरापन भी लगा। जिन इंटरेस्टिंग फैक्ट को लोग जानना चाहते थे वो इसमें नजर नहीं आए। राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त की जिंदगी से जुड़े तमाम छोटे बड़े किस्सों को बिल्कुल वैसा ही दिखाने की पूरी कोशिश की। लेकिन फिर भी कुछ यह फिल्म दर्शकों के कुछ सवालों का जवाब नहीं दे पाई।इस फिल्म में संजय दत्त की पहली दो पत्नियों सहित मान्यता से संजय दत्त की शादी और भी कई पहलू छिपे दिखे। आपको बता दें कि फिल्म में संजय दत्त की केवल एक ही पत्नी मान्यता को दिखाया गया है। जबकि मान्यता दत्त से शादी के पहले संजय दत्त की 2 शादियां हो चुकी होती है। संजय दत्त ने पहली शादी 1987 में ऋचा शर्मा से की थी। लेकिन ब्रेन ट्यूमर के चलते 1996 में ऋचा का निधन हो गया था। ऋचा और संजय दत्त की एक बेटी त्रिशला भी है। इसके बाद संजय दत्त ने दूसरी शादी 1998 में रिया पिल्लई से की। लेकिन 2005 में दोनों अलग हो गए है। मीडिया जानकारी के अनुसार संजय दत्त रिया से बहुत प्यार करते थे लेकिन उन दिनों शूटिंग में अधिक व्यस्त होने के कारण उन्हें समय नहीं दे पाते थे।इसी के चलते दोनों का रिश्ता नहीं टिक पाया। फिल्म संजू में रिया और ऋचा शर्मा का जिक्र नहीं किया गया। इसके बाद जो संजय दत्त की वर्तमान समय में पत्नी है वो मान्यता दत्त। इन दोनों की कैसे और कब शादी हुई। इसके बारे में भी नहीं बताया गया। कहा जाता है कि दोनों ने गुपचुप शादी की थी। दर्शकों को इंतजार था कि इसके बारे में उन्हें फिल्म से पता चल पाएगा लेकिन फिल्म भी उनके सवालों का जवाब नहीं दे पाई। दर्शकों में मन में ये बात हमेशा रहेगी कि आखिर मान्यता से शादी चोरी-छिपे क्यों की। इस तरह कई फिल्म में कुछ अधूरापन लगा।