संजय दत्त की साली ने संजू की पहली शादी टूटने पर माधुरी को ठहराया था जिम्मेदार
इंटरनेट डेस्क |'संजू' फिल्म में संजय दत्त के जीवन के कई रोचक किस्सो के बारे में जानकारी मिली है तो कुछ अधूरापन भी दिखा। फिल्म में कई सारे महत्वपूर्ण सीन को नहीं दिखाया गया। संजू दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। यह साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है। इस फिल्म ने महज चार दिनों में 147.06 करोड़ का आंकडा़ पार कर लिया है। साथ ही 10 रिकॉर्ड तोड़ दिए है। राजकुमार हिरानी ने बहुत ही सावधानी और सहजता के साथ संजय दत्त के जीवन तो पर्दे पर उतारा है। लेकिन फिल्म में संजय दत्त के जीवन के अधूरे पन्नों ने दर्शकों को निराश भी किया है।
खासकर संजय दत्त के लव अफेयर और उनकी शादी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। फिल्म में माधुरी दीक्षित का कही पर भी कोई सीन नजर नहीं आया। जबकि संजय दत्त और माधुरी के लव अफेयर की खबरें 90 के दशक में काफी चर्चा में रही थी। ऐसा कहा जा रहा है कि माधुरी ने संजय दत्त को फोन करके मना किया था कि उनसे जुड़ा किसी भी तरह का सीन फिल्म में नहीं दिखाया जाए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संजय ने 1987 में रिचा शर्मा से शादी की थी। लेकिन कैंसर से जूझती पत्नी रिचा 3 साल के लिए इलाज के लिए यूएस चली गई थी।जब वह वापस लौटी तो उन्होनें माधुरी और संजय दत्त के अफेयर की खबरें सुनी। इस बात से वो पूरी तरह टूट चुकी थी। रिचा ने संजय दत्त से पूछा भी कि क्या वो उनसे तलाक चाहते है लेकिन संजय दत्त ने मना कर दिया। खुद रिचा भी यही चाहती थी कि संजय दत्त उनकी लाइफ में वापस आ जाएं। वहीं एक खुलासा यह भी हुआ है कि संजय दत्त की साली एना शर्मा ने अपनी बहन की शादी टूटने के पीछे माधुरी को जिम्मेदार ठहराया है। एना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि माधुरी ने एक ऐसे लड़के को चुना जो पहले से शादीशुदा है। भले ही ये दोनों अच्छे दोस्त हैं लेकिन जो भी हो रहा है वो गलत हैं।