बेबी बंप के साथ पानी में खूबसूरत पोज देते नजर आई समीरा रेड्डी, शेयर की ये तस्वीरें
एंटरटेमेंट डेस्क: बॉलिवुड ऐक्ट्रेस समीरा रेड्डी जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं। भले ही समीरा रेड्डी ने फिल्मों से दूरियां बना रखी हो लेकिन सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहती है। उनकी उत्सुकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हर थोड़े दिन में वह सोशल मीडिया पर बेबी बंप के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं। जिन्हे फेंस भी बेहद पसंद करते है
हाल ही में समीरा रेड्डी ने अपने इंस्टा से एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इन तस्वीर में वह बेबी बंप के साथ पानी में ख्ूाबसूरत पोज देती नजर आ रही हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है। आपकों बतादें की समीरा अपने प्रेग्नेसी पीरियड को जमकर एंजॉय करती नजर अक्सर आ ही जाती है समीरा ने साल 2014 में बिजनेस मैन अक्षय वर्धे से शादी कर ली जिसको लेकर उनकी पहली संतान एक बेटा है तो वही समीरा जल्द ही अपने दूसरें को बच्चे को जन्म देने वाली है।
ऐसे में प्रेग्नेंसी पीरियड्स में भी समीरा का फैशनसेंस वैसा ही बरकरार बना हुआ है। सोशल साइट पर एक्टिव रहने वाली समीरा की हालहि में बेब शॉवर पार्टी हुई इस दौरान समीरा अपने बेबी बंप को इस अंदाज में फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ चुकी है वहीं समीरा ने खूबसूरत सी साड़ी को पहना था जिसमें वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए दिखी। यहीं नहीं समीरा खूबसूरत येलो की कलर की कांजीवरम साड़ी को पहने हुए भी नजर आई जिनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह बेहद खूबसूरत बला लग रही थी ऐसे में हालहि में शेयर की गई तस्वीरों से समीरा के ये प्रेग्नेसी स्टाइल प्रेग्नेट वीमेन को इंस्पायर करने वाले है।