दोस्तों बिग बॉस 13 काफी पॉपुलर सीजन रहा है, सिद्धार्थ शुक्ल के दिहांत के बाद लोगो में बिग बॉस के सीजन 13 के कंटेस्टेंट में रुचि बढ़ गयी है। सिद्धार्थ जब सीजन 13 के विजेता घोषित किए गए थे तो उनके ऑप्पोनेन्ट आसिम रिआज़ को रन्नर अप बनाया गया था। आज हम आपको बताएंगे आसिम रिआज़ के पास कितनी संपत्ति है और वह किस तरह अपनी आलिशान ज़िन्दगी जी रहे है। आसिम रिआज़ पेशे से एक मॉडल और एक्टर है और इनका जन्म 13 जुलाई 1993 में जम्मू में हुआ था। यह इस्लाम धर्म को मानने वाले भारतीय है। आसिम रिआज़ को अपनी ज़िन्दगी में घूमना और जिम करना बेहद पसंद है।

दोस्तों आपने बोहोत कम ऐसे लड़के देखे होंगे जो अपनी छोटी सी उम्र में अपना काफी बड़ा नाम कर लेते है। आपने बिग बॉस 13 में आसिम रिआज़ को तो देखा ही होगा। इन्होने अपनी पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल जम्मू एंड कश्मीर से करी थी। आसिम को बचपन से ही मॉडलिंग और एक्टिंग करने का काफी शौक था और फिर पढ़ाई ख़त्म होते ही उन्होंने अपने मॉडलिंग को ही करियर बनाना चुना था। उनकी इस मेहनत से वह जल्द ही मुंबई भी आ गए।

आसिम रिआज़ की बॉडी और लुक्स को देखकर उन्हें जल्द ही फोटोशूट और एड्स भी मिलने शुरू हो गए। आसिम को अपना पहला ऐड विज्ञापन साल 2014 में ब्लू कंपनी से मिला था। इसके बाद उन्होंने ब्लैकबेरी जैसी बड़ी कंपनियों में भी काम किया। वह ऐसे व्यक्ति थे जो इतनी सी कामयाबी से खुश नहीं होने वाले थे इसीलिए उन्होंने बिग बॉस 13 में आने का सोचा और आए भी। बिग बॉस के घर में आते ही आसिम रिआज़ लोगो के दिलो में छाने लगे थे। बिग बॉस 13 के सेट पर पहले दिन ही आसिम की लड़ाई पारस छाबरा से हो गयी।


इस बिग बॉस के सीजन में हम सभी ने देखा था सैफअली जरीवाला घर के अंदर आसिम रिआज़ को कैसे भाव दे रही थी। आसिम रिआज़ जब बिग बॉस के घर के बाहर आए तो उन्होंने काफी वीडियो सांग्स भी करे। आसिम रिआज़ के पिता का नाम रिआज़ अहमद है और उनका के भाई भी है जिनका नाम उमर रिआज़ है। आसिम रिआज़ ने एक हिन्दू लड़की से प्यार किया है। आसिम की गर्लफ्रेंड का नाम हिमांशी खुराना है जिन्हे आसिम ने बिग बॉस 13 के घर में ही खुद प्रोपोज़ कर दिया था और काफी जल्द ही दोनों ने शादी करने की सोची है।


आसिम रिआज़ का घर वैसे तो जम्मू में है, लेकिन वह काम के सिलसिले से मुंबई में ज्यादा तर अपना वक़्त बिताते है। आसिम रिआज़ को घूमना इतना पसंद है कि उन्होंने मुंबई में अपना एक आलिशान फ्लैट खरीदा हुआ है। आसिम रिआज़ सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालने का 2 से 4 लाख रूपए तक लेते है। वह वीडियो सांग्स, फोटोशूट और लाइव शो में जाकर भी काफी बड़ी रकम चार्ज करते है। आसिम रिआज़ के पास कुल 13 करोड़ की संपत्ति है जिसके वह खुद अकेले मालिक है।


आसिम को घूमने के शौक की वजह से उन्होंने काफी कार्स और बाइक्स भी खरीदी हुई है। आसिम के पास रॉयल इनफील्ड बाइक और एक यामाहा की R1 बाइक भी है जिसे वह ज्यादातर घूमने के लिए निकालते है। आसिम रियाज़ का कार कलेक्शन भी काफी अच्छा है। उन्होंने BMW की X5 खरीदी है जिसकी कीमत करीब 76 लाख के करीब है। आसिम के पास एक लैंड रोवर डिस्कवरी भी है जिसकी कीमत करीब 66 लाख रूपए तक है। वह ज्यादातर अपनी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के साथ ही स्पॉट किए जाते है।

Related News