देर रात तक इस नई अभिनेत्री के संग घूमते दिखे सलमान खान, जानिए क्या है माजरा
बॉलीवुड जगत की बात करें तो इन दिनों सभी के ऊपर त्यौहार का रंग चढ़ा है। दिवाली की तैयारियां तो शुरू हो गयी थी, साथ ही अब प्री-दिवाली पार्टीज़ भी शुरू हो गयी हैं। बीती रात फिल्म प्रोड्यूसर 'रमेश तौरानी' ने फिल्म स्टार्स के लिए लेट नाइट प्री-दिवाली पार्टी का आयोजन किया। जश्न में बहुत से एक्टर एक्ट्रेस नज़र आये लेकिन सबसे ज़्यादा लाइमलाइट सलमान और उनकी नई अभिनेत्री 'सई मांजरेकर' ने लूट ली।
सलमान ने ब्लैक कलर की शर्ट के साथ काले रंग की ही जीन्स पहनी हुई थी और वहीँ सई ने काले रंग का खूबसूरत डिज़ाइनर लहंगा पहना हुआ था। सलमान और सई एक साथ कैमरों के सामने पोज़ देते दिखे। दोनों के काले रंग के मैचिंग कपड़े उन्हें एक परफेक्ट जोड़ी का लुक दे रहे थे, मानना पड़ेगा कि सलमान-सई की जोड़ी खूब जमती है।
बता दें कि सई दिग्गज अभिनेता और निर्देशक 'महेश मांजरेकर' की बेटी हैं और वह सलमान की फिल्म 'दबंग 3' से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। 'दबंग 3' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है।